Sep 17, 2023

जल भुन जाएंगी ईशा अंबानी, बिड़ला की बेटी का ऐसा है कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

कारों का बड़ा शौक

कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला को कारों का बहुत शौक है और उनका कलेक्शन देखने लायक है।

Credit: Twitter/Instagram

Mahindra Thar Electric

लैंबॉर्गिनी उरुस

अनन्या के कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी उरुस आती है जो उनके जितनी हसीन लग्जरी एसयूवी है।

Credit: Twitter/Instagram

2023 Tata Nexon EV

बीएमडब्ल्यू जेड4

अनन्या बिड़ला के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू जेड4 भी आती है जो तेज रफ्तार लग्जरी सेडान है।

Credit: Twitter/Instagram

कन्वर्टिबल है ये कार

बीएमडब्ल्यू जेड4 एक कन्वर्टिबल कार है और इसकी छत बटन दबाते ही खुल जाती है। ये काफी महंगी है।

Credit: Twitter/Instagram

सिंगर भी हैं अनन्या

बिजनेस वुमन होने के साथ अनन्या एक सिंगर भी हैं और ये सिर्फ शौकिया नहीं है, वो स्टेज पर शो परफॉर्म करती हैं।

Credit: Twitter/Instagram

पॉर्श बॉक्सटर एस

अनन्या के कार कलेक्शन में पॉर्श की बॉक्सटर एस स्पोर्ट्स कार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत और दमदार है।

Credit: Twitter/Instagram

तूफानी रफ्तार पर भागेगी

ये स्पोर्ट्स कार एक्सेलरेटर दबाते ही तूफानी रफ्तार पर भागने लगती है और इसकी आवाज के लोग दीवाने हैं।

Credit: Twitter/Instagram

जगुआर एक्सएफ

अनन्या के लग्जरी कार गैराज में जगुआर एक्सएफ ने भी जगह बनाई है जो टाटा के मालिकाना हक वाला ब्रांड है।

Credit: Twitter/Instagram

शान की सवारी

जगुआर एक्सएफ शान की सवारी कही जाती है और खूबसूरत होने के साथ इस सेडान में दमदार इंजन भी मिलता है।

Credit: Twitter/Instagram

Thanks For Reading!

Next: सादगी तो हमारी... लग्जरी नहीं, इस पैसा वसूल कार से चलती हैं IAS टीना डाबी