Sep 17, 2023
कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला को कारों का बहुत शौक है और उनका कलेक्शन देखने लायक है।
Credit: Twitter/Instagram
अनन्या के कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी उरुस आती है जो उनके जितनी हसीन लग्जरी एसयूवी है।
Credit: Twitter/Instagram
अनन्या बिड़ला के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू जेड4 भी आती है जो तेज रफ्तार लग्जरी सेडान है।
Credit: Twitter/Instagram
बीएमडब्ल्यू जेड4 एक कन्वर्टिबल कार है और इसकी छत बटन दबाते ही खुल जाती है। ये काफी महंगी है।
Credit: Twitter/Instagram
बिजनेस वुमन होने के साथ अनन्या एक सिंगर भी हैं और ये सिर्फ शौकिया नहीं है, वो स्टेज पर शो परफॉर्म करती हैं।
Credit: Twitter/Instagram
अनन्या के कार कलेक्शन में पॉर्श की बॉक्सटर एस स्पोर्ट्स कार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत और दमदार है।
Credit: Twitter/Instagram
ये स्पोर्ट्स कार एक्सेलरेटर दबाते ही तूफानी रफ्तार पर भागने लगती है और इसकी आवाज के लोग दीवाने हैं।
Credit: Twitter/Instagram
अनन्या के लग्जरी कार गैराज में जगुआर एक्सएफ ने भी जगह बनाई है जो टाटा के मालिकाना हक वाला ब्रांड है।
Credit: Twitter/Instagram
जगुआर एक्सएफ शान की सवारी कही जाती है और खूबसूरत होने के साथ इस सेडान में दमदार इंजन भी मिलता है।
Credit: Twitter/Instagram
Thanks For Reading!
Find out More