Jul 20, 2024

​स्पोर्ट्स कार की शौकीन हैं कुमार मंगलम की लाडली, धाकड़ है कलेक्शन

Pawan Mishra

लैंबॉर्गिनी उरुस​

कुमार मंगलम की बिटिया अनन्या बिरला के गैराज में एक लैबॉर्गिनी उरुस कार है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दुनिया की सबसे दमदार​

लैंबॉर्गिनी उरुस दुनिया की सबसे पावरफुल SUVs में से एक है और यह 650 हॉर्सपावर जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

पॉर्श बॉक्स्टर S

पॉर्श बॉक्स्टर S स्पोर्ट्सकार भी अनन्या बिरला के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार पॉर्श​

पॉर्श बॉक्स्टर में 2.5 लीटर का इंजन है जो 357 PS की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW Z4​

BMW की खूबसूरत Z4 स्पोर्ट्सकार भी अनन्या के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

पावरफुल BMW​

BMW Z4 में 3 लीटर का इंजन है जो इसे 335 हॉर्सपावर तक की ताकत देता है।

Credit: Times-Now-Digital

जैगुआर XF​

जैगुआर की XF लग्जरी सेडान कार भी अनन्या के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दमदार सेडान

जगुआर XF में 2 लीटर का इंजन है और यह कार 500 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: युजवेंद्र चहल की पर्सनालिटी से मेल नहीं खाता कार कलेक्शन, दंग रह जाएंगे