Jul 13, 2024

​देखती रह गई पूरी मुंबई, जब अनंत की बारात में निकला गाड़ियों का कारवां

Pawan Mishra

अनंत-राधिका​

कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

इस मौके पर​

हाल ही में अनंत अंबानी की बारात का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सजी हुई कार से उतरते हुए नजर आ रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

कौन सी है कार?​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनंत अंबानी को लेकर आई फूलों से सजी ये कार आखिर कौन सी कार है?

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस कलिनन​

यह मुकेश अंबानी की रोल्स रॉयस कलिनन कार है जिसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए है।

Credit: Times-Now-Digital

लेकिन कलिनन तो​

कलिनन की कीमत 6.95 करोड़ रूपये है लेकिन कार में भारी भरकम कस्टमाइजेशन की वजह से अंबानी की कार की कीमत 13 करोड़ है।

Credit: Times-Now-Digital

​दमदार इंजन

रोल्स रॉयस कलिनन में 6.7 लीटर का V12 इंजन है जो 563 हॉर्सपावर की ताकत और 850nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस की SUV​

कलिनन, रोल्स रॉयस ब्रैंड की SUV है और यह काफी आरामदायक फीचर्स से लैस है।

Credit: Times-Now-Digital

और भी हैं रोल्स रॉयस

अंबानी के गैराज में कलिनन के अलावा रोल्स रॉयस की फैंटम, कलिनन ब्लैक बैज और ड्रॉप-हेड कारें भी मौजूद हैं।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रामचरण ने खरीदी 7.5 करोड़ की रोल्स रॉयस, कलेक्शन देख करेंगे नाटु-नाटु