Apr 10, 2023

थार-स्कॉर्पियो नहीं, आनंद महिंद्रा ने कहा मुसीबत में इस गाड़ी को चुनूंगा

Anshuman Sakalley

थार से पहले महिंद्रा ने चुनी रॉक्सर

ट्विटर पर एक महिला द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने एक विशेष कंडिशन में होने पर रॉक्सर ऑफरोड एसयूवी को थार से पहले चुना है।

Credit: Mahindra-US

कौन सा था वो सवाल?

एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए पूछा, अगर आप किसी आईलैंड पर फंस जाएं और आपको महिंद्रा की कोई एक गाड़ी चुनना हो, तो कौन सी चुनेंगे?

Credit: Mahindra-US

भारत में नहीं बिकती महिंद्रा रॉक्सर

महिंद्रा भारत में थार बेचती है और रॉक्सर इससे बिल्कुल अलग मॉडल है जिसे अमेरिका में बेचा जाता है। फिलहाल ये धाकड़ ऑफरोडर भारत में नहीं बिक रही।

Credit: Mahindra-US

सस्ती होने के साथ गजब की क्षमता

यूएस में महिंद्रा रॉक्सर अपनी कम कीमत और जोरदार ऑफरोड क्षमता के लिए तेजी से फेमस हो रही है। आनंद महिंद्रा ने नए ट्वीट में इसकी खासियत भी बताई है।

Credit: Mahindra-US

हेवी ड्यूटी ट्रक वाले पुर्जे लगे हैं

महिंद्रा रॉक्सर रगेड लुक वाली जोरदार ऑफरोड एसयूवी है जो ना सिर्फ दिखने में जबरदस्त है, बल्कि इसके साथ हेवी ड्यूटी ट्रक वाले पुर्जे भी दिए गए हैं।

Credit: Mahindra-US

रॉक्सर में मिलता है दमदार इंजन

महिंद्रा ने यूएस में बिकने वाली रॉक्सर को 2.5-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 62 एचपी ताकत जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 2-स्पीड ट्रांसफर केस ट्रांसमिशन मिलते हैं।

Credit: Mahindra-US

तगड़ा ग्राउंड क्लियरेंस, 4 बाय 4 सिस्टम

कंपनी ने रॉक्सर ऑफरोडर के साथ 4 बाय 4 ड्रावर सिस्टम दिया है, मतलब इसके चारों पहियों को इंजन ताकत देता है। एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 228.6 मिमी है।

Credit: Mahindra-US

माइलेज के मामले में भी किफायती

महिंद्रा रॉक्सर सस्ती है, दमदार ऑफरोडिंग क्षमता के साथ आती है, इसके अलावा इसका माइलेज भी जोरदार है। ये करीब 1,600 किग्रा भार खींच सकती है।

Credit: Mahindra-US

Thanks For Reading!

Next: Royal Enfield से भी ज्यादा जोरदार है ये बाइक, तस्वीरें देख खरीदने पहुंच जाएंगे