Mar 24, 2024
कड़ी मेहनत से अपने बेटे सरफराज खान को तूफानी क्रिकेटर बनाने वाले नौशाद खान को आनंद महिंद्रा ने थार का तोहफा दिया है।
Credit: X
महिंद्रा ग्रुप के मुखिया आनंद महिंद्रा अपने वादों को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं। वो देश का नाम रोशन करने वालों को महंगे तोहफे देते हैं।
Credit: X
आनंद महिंद्रा ने अपना वादा निभाते हुए सरफराज खान के पिता नौशाद खान को महिंद्रा थार तोहफे में दी है।
Credit: X
नौशाद खान अगर आनंद महिंद्रा का ये तोहफा लेते हैं तो वो सड़कों पर महिंद्रा थार एसयूवी के ठाठ बिखेरेंगे।
Credit: X
आनंद महिंद्रा ने पहले ट्वीट कर सरफराज के पिता को कहा था, हिम्मत नहीं छोड़ना बस। उन्हें थार देना मेरा सौभाग्य होगा।
Credit: X
महिंद्रा थार की भारतीय मार्केट में जोरदार डिमांड है, यही वजह है कि इस एसयूवी पर अब तक लंबी वेटिंग मिलती है।
Credit: X
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान के पास भी अपना अलग कलेक्शन है। हालांकि अब तक ये प्रीमियम नहीं बना है।
Credit: X
सरफराज खान के पास शादी में मिली ऑडी लग्जरी सेडान और रेनॉ डस्टर हैं। ऑडी की जानकारी अभी आधिकारिक नहीं है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More