Feb 18, 2024
कड़ी मेहनत कर अपने बेटे सरफराज खान को क्रिकेटर बनाने वाले नौशाद खान को पूरा देख सराह रहा है।
Credit: X
देश का नाम रोशन करने वालों को आनंद महिंद्रा हमेशा कीमती तोहफे देते हैं। इस बार नौशाद खान को थार ऑफर की है।
Credit: X
आनंद महिंद्रा ने नौशाद खान के लिए महिंद्रा थार ऑफरोड एसयूवी देने को कहा है। ये महिंद्रा के लिए नई बात नहीं है।
Credit: X
नौशाद खान अगर आनंद महिंद्रा का ये तोहफा लेते हैं तो वो सड़कों पर महिंद्रा थार एसयूवी के ठाठ बिखेरेंगे।
Credit: X
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर सरफराज के पिता को कहा, हिम्मत नहीं छोड़ना बस। उन्हें थार देना मेरा सौभाग्य होगा।
Credit: X
महिंद्रा थार की भारतीय मार्केट में जोरदार डिमांड है, यही वजह है कि इस एसयूवी पर अब तक लंबी वेटिंग मिलती है।
Credit: X
सरफराज खान के पास शादी में मिली ऑडी लग्जरी सेडान और रेनॉ डस्टर हैं। ऑडी की जानकारी अभी आधिकारिक नहीं है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More