Apr 7, 2023

अमिताभ-सचिन-सलमान की पहली कार देखी है? करोड़ों नहीं हजारों में थी कीमत

Anshuman Sakalley

थलाइवा की पहली कार थी पद्मिनी

सुपरस्टार रजनीकांत की पहली कार प्रिमियर पद्मिनी थी जो उनके पास आज भी है। इस कार को वो अपनी सबसे कीमत चीज मानते हैं।

Credit: Social-Media

सचिन की पहली कार थी मारुति 800

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पहली कार मारुति 800 थी जो अब भी उनके पास है। इसके अलावा उनका गैराज लग्जरी कारों से भरा पड़ा है।

Credit: Social-Media

शाहरुख खान की पहली कार ओम्नी

आज करीब 10 करोड़ कीमत वाली रोल्स रॉयस से चलने वाले शाहरुख खान की पहली कार मारुति की ओम्नी थी, ये अब भी उनके गैराज में शामिल है।

Credit: Social-Media

ट्रायम्फ हेराल्ड थी सलमान की पहली कार

सलमान खान ने हाल में अपने लिए नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है, लेकिन उनकी पहली कार ट्रायम्फ हेराल्ड थी। ये बहुत खूबसूरत विंटेज कार है।

Credit: Social-Media

इम्जियाज अली की मारुति 800

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर शख्स इम्तियाज अली आज चाहे जिस भी महंगी कार से चलते हों, लेकिन उनकी पहली कार मारुति 800 थी।

Credit: Social-Media

बिग बी की पहली कार थी फिएट 1100

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के गैराज में रोल्स रॉयस जैसी कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन इनकी पहली कार फिएट 1100 थी।

Credit: Social-Media

काजोल की पहली कार मारुति 1000

काजोल और अजय देवगन के गैराज में आज रोल्स रॉयस जैसी कारें मौजूद हैं, लेकिन शुरुआती दिनों में काजोल की पहली कार मारुति 1000 थी।

Credit: Social-Media

अक्की की पहली कार थी फिएट पद्मिनी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का कार गैराज लग्जरी कारों से भरा है। हालांकि इनकी पहली कार फिएट पद्मिनी थी।

Credit: Social-Media

धरम जी की पहली कार थी फिएट 1100

बॉलीवुड लेजेंड धर्मेंद्र की पहली कार फिएट 1100 थी जो उन्होंने 1960 के दशक में सिर्फ 18,000 रुपये देकर खरीदी थी। ये कार अब भी उनके पास है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: सलमान खान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ कार, कीमत जान गला सूख जाएगा