Jan 22, 2024

मान जाओ Big B, 3 लाख की कार से चलने वाले शख्स ने गिफ्ट कर दी 4.5 करोड़ की कार

Anshuman Sakalley

वधु विनोद चोपड़ा

बारहवीं फेल जैसी हिट फिल्मे बनाने वाले वधु विनोद चोपड़ ने अमिताभ बच्चन को करोड़ों की कार तोहफे में दी थी।

Credit: X

New Tata Altroz EV

रोल्स रॉयस फैंटम

फिल्म निर्देशक वधु विनोद चोपड़ा ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ को रोल्स रॉयस फैंटम लग्जरी कार गिफ्ट की थी।

Credit: X

Rolls Royce Spectre India

महंगा तोहफा

एकलव्य की शूटिंग के वक्त बच्चन किसी बात पर डायरेक्टर से नाराज हो गए, इन्हें मनाने के लिए कार गिफ्ट की थी।

Credit: X

खुद के पास वैन

जब वधु विनोद चोपड़ा ने बिग बी को 4.5 करोड़ की ये कार गिफ्ट की थी, उस वक्त उनके पास मारुति ओम्नी थी।

Credit: X

बेच दिया था

इस महंगे गिफ्ट को अमिताभ बच्चन ने 2019 में बेच दिया था, उस समय देशभर में इस कार को लेकर खूब चर्चा हुई।

Credit: X

आरामदायक केबिन

इस लग्जरी कार का आलीशान केबिन शानदार क्वालिटी के मटेरियल से तैयार किया जाता है जो आरामदायक है।

Credit: X

दामदार इंजन

दुनिया भर में पॉपुलर लग्जरी कार में वी12 इंजन मिला है जो 571 एचपी ताकत और 664 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का सबसे अमीर नेता, 700 कारें और 58 प्राइवेट जेट से करते हैं सैर