Jan 22, 2024
बारहवीं फेल जैसी हिट फिल्मे बनाने वाले वधु विनोद चोपड़ ने अमिताभ बच्चन को करोड़ों की कार तोहफे में दी थी।
Credit: X
फिल्म निर्देशक वधु विनोद चोपड़ा ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ को रोल्स रॉयस फैंटम लग्जरी कार गिफ्ट की थी।
Credit: X
एकलव्य की शूटिंग के वक्त बच्चन किसी बात पर डायरेक्टर से नाराज हो गए, इन्हें मनाने के लिए कार गिफ्ट की थी।
Credit: X
जब वधु विनोद चोपड़ा ने बिग बी को 4.5 करोड़ की ये कार गिफ्ट की थी, उस वक्त उनके पास मारुति ओम्नी थी।
Credit: X
इस महंगे गिफ्ट को अमिताभ बच्चन ने 2019 में बेच दिया था, उस समय देशभर में इस कार को लेकर खूब चर्चा हुई।
Credit: X
इस लग्जरी कार का आलीशान केबिन शानदार क्वालिटी के मटेरियल से तैयार किया जाता है जो आरामदायक है।
Credit: X
दुनिया भर में पॉपुलर लग्जरी कार में वी12 इंजन मिला है जो 571 एचपी ताकत और 664 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More