May 13, 2024

​अल्लू अर्जुन के पास हैं ऐसी कारें, देखकर आप भी कहेंगे 'झुकेगा नहीं......'

Pawan Mishra

हमर एच2

अल्लू अर्जुन के गैराज में यह विशालकाय पावरफुल ट्रक मौजूद है जिसकी कीमत भारत में लगभग 80 लाख रुपये।

Credit: Times-Now-Digital

जगुआर एक्सजे एल

जगुआर की यह लग्जरी लोडेड सेडान भी अल्लू अर्जुन के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 82 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

वॉल्वो XC90

दुनिया की सबसे सेफ कार भी अल्लू अर्जुन के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

मर्सिडीज GLE 350D

मर्सडीज की यह लग्जरी लोडेड पावरफुल SUV भी अल्लू अर्जुन के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

BMW X6

BMW की ये खूबसूरत और पावरफुल SUV भी अल्लू अर्जुन के गैराज में मौजूद है और इसकी कीमत भी 1 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फाल्कन वैनिटी वैन

अल्लू अर्जुन की इस आलिशान वैनिटी वैन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर वोग

अल्लू अर्जुन के पास रेंज रोवर की वोग SUV भी मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस कलिनन

रोल्स रॉयस की यह शानदार और दमदार कार भी अल्लू अर्जुन के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत भी 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: इस स्टार को टॉलीवुड का प्रिंस बुलाते हैं लोग, कार कलेक्शन भी है शाही