Apr 10, 2024

आकाश-अनंत या जय-अनमोल, अंबानी खानदान में किन भाइयों के पास धाकड़ कारें

Anshuman Sakalley

आकाश अंबानी

आकाश के लग्जरी कार कलेक्शन में मैक्लेरेन की स्पोर्ट्स कार भी आती है जो बेहद खूबसूरत है। ये तूफानी रफ्तार वाली कार है जिसे चलाना रोमांचक अनुभव है।

Credit: Times-Now-Digital

Creta 1 Lakh Bookings

रोल्स रॉयस कलिनन

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के पास कई सारी शानदार कारें हैं। इनका कार कलेक्शन बहुत बड़ा है जिसमें रोल्स रॉयस कलिनन शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

MG Hector Blackstorm Edition

अनंत अंबानी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को भी कारों का बहुत शौक है। इनके आलीशान कार कलेक्शन में बेंटले बेंटायगा आती है जो बेहद आरामदायक है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉयस

अनंत के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे कन्वर्टिबल भी शामिल है। ये कार कार भारत में बहुत कम लोगों के कलेक्शन में मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

जय अनमोल

अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल के पास कई शानदार कारों का कलेक्शन है। इनके पास रेंज रोवर वोग एसयूवी है जो आराम के मामले में टॉप क्लास है।

Credit: Times-Now-Digital

लैक्सस एसयूवी

जय अनमोल के कार कलेक्शन में लैक्सस एसयूवी भी है जो बेहद खूबसूरत है। ये दमदार इंजन से लोडेड कार है जो पलक झपकते तूफानी रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

जय अंशुल

अनिल अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल का कार कलेक्शन बहुत जोरदार है। इनके पास रोल्स रॉयस फैंटम है जो आराम के मामाले में दुनिया भर की फेवरेट है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी गेलार्डो

जय अंशुल के पास कई शानदार कारें मौजूद हैं जिनमें से एक लैंबॉर्गिनी गेलार्डो है। ये तूफानी रफ्तार वाली कार है जो दिखने में भी उतनी ही खूबसूरत है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: फोटोज में देखें सबसे ताकतवर Bajaj Pulsar का लुक, खरीदने पहुंच जाएंगे