May 29, 2023
अजय के लग्जरी कार कलेक्शन में नई बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान शामिल हुई है जो सिंगल चार्ज में 625 किमी तक रेंज देती है।
Credit: Twitter
अजय देवगन के गैराज में रोल्स रॉयस कलिनन कार शामिल है जो दुनियाभर में स्टेटस सिंबल बनी हुई है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज मायबाक जीएलएस 600 भी इनके गैराज में शामिल है जो कंपनी की दमदार और बेहद लग्जरी एसयूवी है।
Credit: Twitter
अजय मर्सिडीज कारों के बड़े फैन हैं और कुछ महीने पहले ही नई एस-क्लास खरीदी है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 1.80 करोड़ है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज के अलावा बीएमडब्ल्यू की 7-सीरीज ने भी इनके कार गैराज में अपनी जगह बनाई है जो शानदार दिखने वाली सेडान है।
Credit: Twitter
7-सीरीज के अलावा अजय देवगन के पास बीएमडब्ल्यू की एक्स7 एसयूवी भी है जो दमदार इंजन के साथ आती है।
Credit: Twitter
बॉलीवुड के कई एक्टर्स के पास रेंज रोवर वोग एसयूवी है जिसका स्टाइल और डिजाइन देखने लायक है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू के अलावा अजय देवगन के कार कलेक्शन में ऑडी की क्यू7 एसयूवी भी शामिल है।
Credit: Twitter
बीएमडब्ल्यू ग्रुप की छोटी सी कार ने भी अजय देवगन के गैराज में जगह बनाई है। मिनी कूपर बहुत खूबसूरत कार है।
Credit: Twitter
ऑडी की ये लग्जरी सेडान कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है जिसे अजय देवगन ने भी खरीदा है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More