May 29, 2023

जबड़ा खुला रह जाएगा जब देखेंगे अजय देवगन का धांसू कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान

अजय के लग्जरी कार कलेक्शन में नई बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान शामिल हुई है जो सिंगल चार्ज में 625 किमी तक रेंज देती है।

Credit: Twitter

रोल्स रॉयस कलिनन

अजय देवगन के गैराज में रोल्स रॉयस कलिनन कार शामिल है जो दुनियाभर में स्टेटस सिंबल बनी हुई है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज मायबाक जीएलएस 600

मर्सिडीज मायबाक जीएलएस 600 भी इनके गैराज में शामिल है जो कंपनी की दमदार और बेहद लग्जरी एसयूवी है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज बेंज एस-क्लास

अजय मर्सिडीज कारों के बड़े फैन हैं और कुछ महीने पहले ही नई एस-क्लास खरीदी है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 1.80 करोड़ है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

मर्सिडीज के अलावा बीएमडब्ल्यू की 7-सीरीज ने भी इनके कार गैराज में अपनी जगह बनाई है जो शानदार दिखने वाली सेडान है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एक्स7 एसयूवी

7-सीरीज के अलावा अजय देवगन के पास बीएमडब्ल्यू की एक्स7 एसयूवी भी है जो दमदार इंजन के साथ आती है।

Credit: Twitter

रेंज रोवर वोग

बॉलीवुड के कई एक्टर्स के पास रेंज रोवर वोग एसयूवी है जिसका स्टाइल और डिजाइन देखने लायक है।

Credit: Twitter

ऑडी क्यू7 एसयूवी

मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू के अलावा अजय देवगन के कार कलेक्शन में ऑडी की क्यू7 एसयूवी भी शामिल है।

Credit: Twitter

मिनी कूपर

बीएमडब्ल्यू ग्रुप की छोटी सी कार ने भी अजय देवगन के गैराज में जगह बनाई है। मिनी कूपर बहुत खूबसूरत कार है।

Credit: Twitter

ऑडी ए5 स्पोर्टबैक

ऑडी की ये लग्जरी सेडान कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है जिसे अजय देवगन ने भी खरीदा है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: दिशा पटानी का कार कलेक्शन, उनके जितनी ही हॉट हैं सभी गाड़ियां