Aug 8, 2024
भारत में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 है। रेट्रो स्टाइल की ये मोटरसाइकिल आरामदायक सवारी के हिसाब से तैयार की गई है। कंपनी ने इसके साथ 349 सीसी इंजन दिया गया है जो 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा की हाइनेस सीबी350 मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होता आया है। इसके साथ 350 सीसी का इंजन मिलता है जो 30 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
जावा की पेराक जोरदार लुक वाली क्रूजर मोटरसाइकिल है जिसे काफी अच्छा स्टाइल और डिजाइन दिया गया है। इसके साथ 334 सीसी का इंजन मिलता है जो 32.7 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसकी शुरुआती कीमत 2.13 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
ओल्ड स्कूल रेट्रोल मोटरसाइकिल में कावासाकी डब्ल्यू175 की गिनती भी होती है। क्रूजर स्टाइल की रेंज में ये सबसे किफायती बाइक्स में एक है। ये बाइक 177 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अच्छे लुक वाली क्रूजर बाइक्स में रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 का भी नंबर आता है। इसके साथ 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। भारत में इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रॉयल एनफीड के मुकाबले जावा की येज्डी रोड्सटर मोटरासइकिल जोरदार टक्कर देती है। इसके साथ 334 सीसी इंजन दिया गया है जो 29.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.08 लाख रुपये रखी गई है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More