Oct 21, 2024
दुनिया भर के सिर्फ 499 लोगों के पास ये कार है जिनमें से एक अदार पूनावाला भी हैं। ये स्पोर्ट्स कार तेज रफ्तार होने के साथ बेहद खूबसूरत भी है।
Credit: Times-Now-Digital
अदार पूनावाला के लग्जरी कार कलेक्शन में कई फरारी कारें हैं जिनमें 360 स्पाइडर भी शामिल है। ये फरारी की इनके कार गैराज में शामिल दूसरी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
जोरदार सुपरकारें बनाने वाली फरारी की 488 पिस्ता स्पाइडर भी इनके कलेक्शन का हिस्सा है। ये तीसरी फरारी है जिसने इनके कलेक्शन में जगह बनाई है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयस की फैंटम ड्रॉपहेड कूपे बहुत कम लोगों के पास देखने को मिलती है जो अदार के कलेक्शन में मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉयल की ही विंटेज सिल्वर शेडो एक रेयर कार है जिसने इस धाकड़ कलेक्शन में जगह बनाई है।
Credit: Times-Now-Digital
सेलेब्स के बीच स्टेटस सिंबल बनी हुई रोल्स रॉयस फैंटम भी अदार पूनावाला के कलेक्शन में शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
अदार पूनावाला के कार कलेक्शन की सबसे अनोखी कार बैटमोबिल है जो दिखने में कातिल है।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श की दमदार और लग्जरी कायेन एसयूवी भी अदार ने खरीदी है जो उनके गैराज का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की सबसे महंगी कारों में एक एस600 अदार पूनावाला के पास है जो बुलेटप्रूफ भी बनवाई जा सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
बेंटले की शानदार और आरामदायक कार कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर भी इनके लग्जरी कलेक्शन का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More