Jul 12, 2024
साउथ सुपरस्टार रामचरण के लग्जरी गैराज में एक से एक कारें शामिल हैं। अब उन्होंने हाल में नई रोल्स रॉयस स्पैक्टर खरीदी है जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
अमीरों की शान रोल्स रॉयस का फैंटम मॉडल रामचरण के कार कलेक्शन की सबसे शानदार गाड़ी है। इस आलीशान कार की कीमत 9.57 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
रामचरण के लग्जरी कार गैराज में मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 एसयूवी ने भी जगह बनाई हुई है। जीएलएस 600 की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
करीब 3.2 करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वांटेज वी8 ने भी इनके कलेक्शन में जगह सुनिश्चित की है।
Credit: Times-Now-Digital
बेहतरीन लुक वाली फरारी पोर्तोफीनो भी रामचरण के पास है जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
बेहद लग्जरी केबिन वाली करीब 2.75 करोड़ रुपये की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी कलेक्शन में शामिल है।
Credit: Times-Now-Digital
बीएमडब्ल्यू की सबसे लग्जरी कारों में एक 7-सीरीज की कीमत करीब 1.75 करोड़़ रुपये है जो रामचरण के पास है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More