Jul 12, 2024

रामचरण ने खरीदी 7.5 करोड़ की रोल्स रॉयस, कलेक्शन देख करेंगे नाटु-नाटु

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस स्पैक्टर

साउथ सुपरस्टार रामचरण के लग्जरी गैराज में एक से एक कारें शामिल हैं। अब उन्होंने हाल में नई रोल्स रॉयस स्पैक्टर खरीदी है जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Mahindra Thar 5 Door

रोल्स रॉयस फैंटम

अमीरों की शान रोल्स रॉयस का फैंटम मॉडल रामचरण के कार कलेक्शन की सबसे शानदार गाड़ी है। इस आलीशान कार की कीमत 9.57 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Maruti Suzuki Swift Discount

मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600

रामचरण के लग्जरी कार गैराज में मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 एसयूवी ने भी जगह बनाई हुई है। जीएलएस 600 की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

एस्टन मार्टिन वांटेज वी8

करीब 3.2 करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वांटेज वी8 ने भी इनके कलेक्शन में जगह सुनिश्चित की है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी पोर्तोफीनो

बेहतरीन लुक वाली फरारी पोर्तोफीनो भी रामचरण के पास है जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

बेहद लग्जरी केबिन वाली करीब 2.75 करोड़ रुपये की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

बीएमडब्ल्यू की सबसे लग्जरी कारों में एक 7-सीरीज की कीमत करीब 1.75 करोड़़ रुपये है जो रामचरण के पास है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अब इस रेयर बाइक पर दिखे धोनी, कलेक्शन देख खुली रह जायेंगी आंखें