Apr 24, 2024

​SRK की फिल्म के गाने पर डांस कर छाया एक्टर, गैराज में मर्सिडीज-लैंबॉर्गिनी सबकुछ

Pawan Mishra

सुर्खियां बटोर रहे मोहनलाल

हाल ही में एक्टर मोहनलाल ने शाहरुख खान की फिल्म जवान के एक गाने पर डांस किया जिसके बाद वह सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​मर्सिडीज बेंज GL350

मर्सिडीज की लग्जरी 5 सीटर SUV GL350 भी मोहनलाल के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 80 लाख रुपये है।

Credit: Times Now Digital

टोयोटा लैंड क्रूजर

3 करोड़ रुपये कीमत वाली टोयोटा की विशालकाय और दमदार SUV लैंड क्रूजर एक्टर मोहनलाल के गैराज का हिस्सा है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा वेलफायर

टोयोटा की अल्ट्रालग्जरी वैन वेलफायर भी एक्टर मोहनलाल के गैराज में है और इसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लैंबॉर्गिनी उरुस

लैंबॉर्गिनी उरुस भी मोहनलाल के गैराज में शामिल है और इस तेज-तर्रार SUV की कीमत 5 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

दुनिया की सबसे दमदार

लैंबॉर्गिनी उरुस दुनिया की सबसे पावरफुल 5 सीटर SUVs में से एक है।

Credit: Times-Now-Digital

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

एक्टर मोहनलाल के पास 4 से 5 करोड़ रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी मौजूद है।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी और ताकत का कॉम्बो

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में शानदार लग्जरी फीचर्स के साथ 2995 cc का इंजन मिलता है जो 558 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ​पवन कल्याण ने की जमकर कमाई, कार कलेक्शन भी पैसों वाला