Apr 24, 2024
हाल ही में एक्टर मोहनलाल ने शाहरुख खान की फिल्म जवान के एक गाने पर डांस किया जिसके बाद वह सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
मर्सिडीज की लग्जरी 5 सीटर SUV GL350 भी मोहनलाल के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 80 लाख रुपये है।
Credit: Times Now Digital
3 करोड़ रुपये कीमत वाली टोयोटा की विशालकाय और दमदार SUV लैंड क्रूजर एक्टर मोहनलाल के गैराज का हिस्सा है।
Credit: Times-Now-Digital
टोयोटा की अल्ट्रालग्जरी वैन वेलफायर भी एक्टर मोहनलाल के गैराज में है और इसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
लैंबॉर्गिनी उरुस भी मोहनलाल के गैराज में शामिल है और इस तेज-तर्रार SUV की कीमत 5 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
लैंबॉर्गिनी उरुस दुनिया की सबसे पावरफुल 5 सीटर SUVs में से एक है।
Credit: Times-Now-Digital
एक्टर मोहनलाल के पास 4 से 5 करोड़ रुपये की कीमत वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी मौजूद है।
Credit: Times-Now-Digital
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में शानदार लग्जरी फीचर्स के साथ 2995 cc का इंजन मिलता है जो 558 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More