May 19, 2024
इमरान खान एक लंबी छुट्टी के बाद अब धीरे-धीरे बॉलीवुड की तरफ वापसी कर रहे हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने बताया कि उन्होंने 28 साल की उम्र में फरारी खरीदी थी।
Credit: Times-Now-Digital
इमरान ने कहा कि 28 साल की उम्र में जब उनके पास कुछ पैसे आये तो उन्होंने फरारी खरीदने के बारे में सोचा।
Credit: Times-Now-Digital
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि फरारी कितनी पावरफुल होती है।
Credit: Times-Now-Digital
इमरान ने यह भी बताया कि फरारी बहुत ज्यादा पावरफुल थी और असल दुनिया में इतनी ताकतवर कार को चलाना असंभव सा लगता है।
Credit: Times-Now-Digital
इमरान खान को बहुत जल्दी ही यह एहसास हो गया कि इस कार की ताकत उनके काबू से कहीं ज्यादा है।
Credit: Times-Now-Digital
इमरान खान ने कहा कि ऐसे उन्हें मजा नहीं आ रहा था और इसीलिए उन्हें फरारी बेचनी पड़ी।
Credit: Times-Now-Digital
इमरान खान कहते हैं कि वह ऐसी कार चलाना चाहते थे जिसे वह कंट्रोल कर सकें, न कि कार उन्हें।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More