May 19, 2024

फरारी की ताकत ने ऐसा किया परेशान, कि एक्टर को बेचनी पड़ी कार

Pawan Mishra

वापसी कर रहे हैं इमरान

इमरान खान एक लंबी छुट्टी के बाद अब धीरे-धीरे बॉलीवुड की तरफ वापसी कर रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

साझा की यह जानकारी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने बताया कि उन्होंने 28 साल की उम्र में फरारी खरीदी थी।

Credit: Times-Now-Digital

​खरीदी फरारी

इमरान ने कहा कि 28 साल की उम्र में जब उनके पास कुछ पैसे आये तो उन्होंने फरारी खरीदने के बारे में सोचा।

Credit: Times-Now-Digital

नहीं पता था

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि फरारी कितनी पावरफुल होती है।

Credit: Times-Now-Digital

काफी ज्यादा ताकत

इमरान ने यह भी बताया कि फरारी बहुत ज्यादा पावरफुल थी और असल दुनिया में इतनी ताकतवर कार को चलाना असंभव सा लगता है।

Credit: Times-Now-Digital

जल्द हो गया एहसास

इमरान खान को बहुत जल्दी ही यह एहसास हो गया कि इस कार की ताकत उनके काबू से कहीं ज्यादा है।

Credit: Times-Now-Digital

मजा नहीं है

इमरान खान ने कहा कि ऐसे उन्हें मजा नहीं आ रहा था और इसीलिए उन्हें फरारी बेचनी पड़ी।

Credit: Times-Now-Digital

कंट्रोल वाली कार

इमरान खान कहते हैं कि वह ऐसी कार चलाना चाहते थे जिसे वह कंट्रोल कर सकें, न कि कार उन्हें।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: जबरदस्त स्ट्रगल के बाद खरीदी ये कारें, अब ऐसा दिखता है ‘फैजल’ का गैराज