May 11, 2024

अब्दू ने कर ली सगाई, करोड़ों की कारों पर राज करेंगी मिसेज रोजिक

Pawan Mishra

अब्दू की सगाई

हाल ही में अब्दू ने ‘अमीरा’ नाम की लड़की से दुबई में सगाई की है। जुलाई में अब्दू का निकाह अमीरा से होना है।

Credit: Times-Now-Digital

करोड़ों का कार कलेक्शन

अब्दू रोजिक के पास करोड़ों की कीमत वाली कई कारें मौजूद हैं और इन्स्टाग्राम पर भी वह इन कारों के साथ छाये रहते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

​मर्सडीज C क्लास

अब्दू के पास मर्सडीज की लग्जरी से लैस सेडान C क्लास है जिसकी कीमत 62 लाख रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

लग्जरी लोडेड सेडान

इस लग्जरी लोडेड सेडान में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है और यह 201 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

फरारी कैलिफोर्निया

फरारी की खूबसूरत स्पोर्ट्स कार कैलिफोर्निया भी अब्दू के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 3.13 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

फ्लाइंग ब्यूटी

फरारी कैलिफोर्निया में 3.8 लीटर का V8 इंजन मिलता है और यह कार 553 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।

Credit: Times-Now-Digital

रोल्स रॉय्स घोस्ट

रोल्स रॉय्स घोस्ट भी अब्दू के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

​दमदार भी कम्फर्ट भी

कम्फर्ट के पहचानी जाने वाली रोल्स रॉय्स घोस्ट में 6.7 लीटर का V12 इंजन है जो 563 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: अपने आप गेयर बदल लेती हैं ये बाइक्स, मिलती है जबरदस्त राइड