May 11, 2024
हाल ही में अब्दू ने ‘अमीरा’ नाम की लड़की से दुबई में सगाई की है। जुलाई में अब्दू का निकाह अमीरा से होना है।
Credit: Times-Now-Digital
अब्दू रोजिक के पास करोड़ों की कीमत वाली कई कारें मौजूद हैं और इन्स्टाग्राम पर भी वह इन कारों के साथ छाये रहते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अब्दू के पास मर्सडीज की लग्जरी से लैस सेडान C क्लास है जिसकी कीमत 62 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
इस लग्जरी लोडेड सेडान में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है और यह 201 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
फरारी की खूबसूरत स्पोर्ट्स कार कैलिफोर्निया भी अब्दू के गैराज का हिस्सा है और इसकी कीमत 3.13 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
फरारी कैलिफोर्निया में 3.8 लीटर का V8 इंजन मिलता है और यह कार 553 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
रोल्स रॉय्स घोस्ट भी अब्दू के गैराज में शामिल है और इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Digital
कम्फर्ट के पहचानी जाने वाली रोल्स रॉय्स घोस्ट में 6.7 लीटर का V12 इंजन है जो 563 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More