Mar 31, 2024

​सालों से बेसमेंट में खड़ी 4 करोड़ की ये सुपरकार बन गई है मिस्ट्री

Pawan Mishra

​सुपरकार को छोड़ना

भारत में सुपरकारों को बहुत पसंद किया जाता है और बहुत कम ही होता है कि कभी कोई सुपरकार धूल खाती नजर आए।

Credit: X

​सालों से खड़ी है 4 करोड़ की कार

आज हम जिस कार के बारे में बताने जा रहे हैं वह पिछले कई सालों से मुंबई की एक बिल्डिंग में खड़ी हुई है।

Credit: X

एस्टन मार्टिन

ये कार एस्टन मार्टिन की रैपिडे स्पोर्ट्स कार है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है।

Credit: X

​किसकी है कार?

ये एस्टन मार्टिन रैपिडे किसकी है यह पता नहीं चल पाया है और इसकी विंडो-डोर सबकुछ खुला हुआ है।

Credit: X

​कहां की है कार?

इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी साफ नहीं है और सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि ये कार तमिलनाडु में रजिस्टर्ड है।

Credit: X

​एस्टन मार्टिन रैपिडे

एस्टन मार्टिन रैपिडे एक स्पोर्ट्सकार है और यह कार 5935 CC के दमदार इंजन के साथ आती है।

Credit: X

470 हॉर्सपावर

एस्टन मार्टिन रैपिडे में आपको 12 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है जो 470 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

Credit: X

​4 सीटर सुपरकार

यह एक 4 सीटर सेडान स्पोर्ट्स कार है और जबरदस्त ताकत के साथ इसमें आपको शानदार लग्जरी फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे पावरफुल बाइक्स, दो पहियों पर प्लेन सी रफ्तार