Feb 14, 2024

90,000 रुपये है बजट तो ये स्कूटर हैं सबसे धांसू, खरीदकर नहीं होगा पछतावा

Times Now

होंडा एक्टिवा

होंडा एक्टिवा आपके दिमाग में आया सबसे पहला नाम होगा, इसकी शुरुआती कीमत 76,234 रुपये है। ये पूरी तरह पैसा वसूल स्कूटर है।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी एक्सेस

सुजुकी एक्सेस की शुरुआती कीमत करीब 80,000 रुपये है। इसका लुक और फीचर्स दोनों जोरदार हैं, ये भी फुल पैसा वसूल स्कूटर है।

Credit: Times-Now-Digital

टीवीएस जूपिटर

टीवीएस जूपिटर मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, इसकी शुरुआती कीमत 73,340 रुपये है। इसके साथ 109 सीसी का इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

यामाहा फसीनो

यामाहा फसीनो 79,600 रुपये शुरुआती कीमत पर मिलता है और इसका लुक जोरदार है। इसके फीचर्स और दमदार इंजन इसे पैसा वसूल बनाते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा डिओ 125

होंडा डिओ 125 का परफॉर्मेंस इन सबमें बेहतर माना जाता है, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 83,400 रुपये है। लुक में भी जोरदार स्कूटर है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: म्यूजिक के हैं दीवाने तो इन 5 कारों में मिलता है धमाकेदार साउंड सिस्टम