Feb 14, 2024
होंडा एक्टिवा आपके दिमाग में आया सबसे पहला नाम होगा, इसकी शुरुआती कीमत 76,234 रुपये है। ये पूरी तरह पैसा वसूल स्कूटर है।
Credit: Times-Now-Digital
सुजुकी एक्सेस की शुरुआती कीमत करीब 80,000 रुपये है। इसका लुक और फीचर्स दोनों जोरदार हैं, ये भी फुल पैसा वसूल स्कूटर है।
Credit: Times-Now-Digital
टीवीएस जूपिटर मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, इसकी शुरुआती कीमत 73,340 रुपये है। इसके साथ 109 सीसी का इंजन मिलता है।
Credit: Times-Now-Digital
यामाहा फसीनो 79,600 रुपये शुरुआती कीमत पर मिलता है और इसका लुक जोरदार है। इसके फीचर्स और दमदार इंजन इसे पैसा वसूल बनाते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
होंडा डिओ 125 का परफॉर्मेंस इन सबमें बेहतर माना जाता है, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 83,400 रुपये है। लुक में भी जोरदार स्कूटर है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More