Feb 29, 2024

​भारत के 5 गुरु जो चलते हैं शानदार कारों से, इन्हें देख ले लेंगे संन्यास

Pawan Mishra

गाड़ियों का शौक

भारत के गुरुओं को कारों और बाइकों का शौक भी है और आज हम इनके पास मौजूद लग्जरी कारों पर एक नजर डालेंगे।

Credit: X

​श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर के पास किआ की लिमोजीन कार किआ कार्निवल है और इसकी कीमत 36 लाख के आस पास है।

Credit: X

श्री प्रेमानंद महाराज

श्री प्रेमानंद जी महाराज इस लिस्ट में अगले स्थान पर हैं और उनके पास ऑडी Q3 एसयूवी कार है जिसकी कीमत 44 लाख रुपए है।

Credit: X

​बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव काफी पॉपुलर हैं और उनके पास लैंड रोवर डिफेंडर मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है।

Credit: X

लैंड रोवर डिफेंडर

लैंड रोवर डिफेंडर दो वैरिएंट में आती है, जिनमें से एक 296 हॉर्सपावर और दूसरी 394 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करती है।

Credit: X

​धीरेन्द्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के पास टोयोटा की विशालकाय एसयूवी लैंड क्रूजर मौजूद है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।

Credit: X

सद्गुरु

सद्गुरु को ड्राइविंग का शौक है और बहुत सी लग्जरी कारों और बाइकों के साथ उनकी फोटो मौजूद हैं।

Credit: X

​स्पॉन्सर्ड

हालांकि ये कारें या बाइक सद्गुरु की नहीं हैं और यह स्पॉन्सर्ड या फिर उनके शिष्यों की होती हैं जिन्हें वह चलाते हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: दीपिका और रणवीर देने वाले हैं खुशखबरी, कारें देख खुश हो जाएगा बेबी