Aug 22, 2024

​​TRP के खेल में फंसकर रह गए ये TV सीरियल, दिखाने लगे अजब-गजब कहानी​

Khushboo Dogra

झनक

स्टार प्लस के सीरियल झनक में टीआरपी के चलते अब झनक को प्रेग्नेंट कर दिया है।

Credit: Instagram

इश्क में मरजावां

सीरियल इश्क में मरजावां में एक्ट्रेस अपने आप को सूट केस में बंद करती हुई नजर आई जिसका खूब मजाक उड़ाया गया।

Credit: Instagram

ससुराल सिमर का

सीरियल ससुर सिमर का में कभी मक्खी तो कभी खुद से फांसी लगा देने वाले उलटे सीन्स दिखाए गए हैं।

Credit: Instagram

अनुपमा

सीरियल अनुपमा भले ही टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर चल रहा है लेकिन इन दिनों कहानी दर्शकों को कुछ रास नहीं आ रही।

Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

सीरियल गुम है किसी के प्यार में सवि को आईएएस ऑफिसर ना बनाकर मेकर्स ने टीचर बना दिया है जो दर्शकों को काफी अटपटा लगा।

Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

सीरियल में देखा गया की अभिरा और रुही को यही मालूम नहीं है की वह असल में बहने हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ये हैं डीएमआरसी के दो इंटरचेंज वाले मेट्रो स्टेशन, जानें नाम

Find out More