May 26, 2024

ये 7 बेस्ट मलयालम फिल्में, बार-बार देखकर भी नहीं भरेगा मन

Poonam Shukla

​जोजी

श्याम पुष्करन द्वारा लिखित और दिलीश पोथन द्वारा निर्देशित जोजी, मलयालम सिनेमा में अब तक बनी क्लासिक फिल्मों में से एक है।

Credit: Times Now Digital

​अब्राहम ओजलर

अब्राहम ओजलर क्राइम थ्रिलर फिल्म को मिधुन मैनअल थॉमस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जयराम मुख्य भूमिका में हैं।

Credit: Times Now Digital

​कन्नूर स्क्वाड

कन्नूर स्क्वाड प्रसिद्ध अभिनेता ममूटी के बेस्ट फिल्मी करियर में एक और बेहतरीन फिल्म है। कन्नूर स्क्वाड केरल बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बन गई थी।

Credit: Times Now Digital

प्रेमलु

प्रेमलु लंबे समय में मलयालम सिनेमा में आई सबसे मनोरंजक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते है।

Credit: Times Now Digital

रोर्शाच

2022 की मलयालम ब्लॉकबस्टर रोर्शाच बेस्ट मलयालम फिल्मों में से एक है।

Credit: Times Now Digital

दृश्यम

जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित दृश्यम 2013 में रिलीज होने पर मलयालम सिनेमा की बेस्ट फिल्म में से एक है।

Credit: Times Now Digital

ब्रमायुगम

राहुल सदाशिवन की ब्रमायुगम एक हॉरर थ्रिलर है, जिसे केरल के मध्यकालीन मिथकों और लोककथाओं के पात्रों पर बनाया गया है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Nora Fatehi ने हुक्का बार में काम कर पाला पेट, इन मुश्किलों को पार कर बनीं दिलबर गर्ल