May 26, 2024
श्याम पुष्करन द्वारा लिखित और दिलीश पोथन द्वारा निर्देशित जोजी, मलयालम सिनेमा में अब तक बनी क्लासिक फिल्मों में से एक है।
Credit: Times Now Digital
अब्राहम ओजलर क्राइम थ्रिलर फिल्म को मिधुन मैनअल थॉमस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जयराम मुख्य भूमिका में हैं।
Credit: Times Now Digital
कन्नूर स्क्वाड प्रसिद्ध अभिनेता ममूटी के बेस्ट फिल्मी करियर में एक और बेहतरीन फिल्म है। कन्नूर स्क्वाड केरल बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बन गई थी।
Credit: Times Now Digital
प्रेमलु लंबे समय में मलयालम सिनेमा में आई सबसे मनोरंजक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते है।
Credit: Times Now Digital
2022 की मलयालम ब्लॉकबस्टर रोर्शाच बेस्ट मलयालम फिल्मों में से एक है।
Credit: Times Now Digital
जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित दृश्यम 2013 में रिलीज होने पर मलयालम सिनेमा की बेस्ट फिल्म में से एक है।
Credit: Times Now Digital
राहुल सदाशिवन की ब्रमायुगम एक हॉरर थ्रिलर है, जिसे केरल के मध्यकालीन मिथकों और लोककथाओं के पात्रों पर बनाया गया है।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!
Find out More