OMG: बंदर ने दांव पर लगा दी अपनी जिंदगी, जहरीले किंग कोबरा को कुछ ऐसे किया परेशान
Updated May 27, 2023, 07:57 PM IST
Viral Video: किंग कोबरा धरती पर पाए जाने वाले जहरीले सांपों में से एक है। किंग कोबरा को देखकर ही कई लोगों की हालत खराब हो जाती है। वहीं एक बंदर ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर किंग कोबरा को परेशान कर डाला। यह शरारती बंदर जहरीले कोबरा से भिड़ते नजर आया। आप देख सकते हैं कि वह बार-बार किंग कोबरा की पूंछ खींचता नजर आया।