Viral Video: पहले चाय की चुस्की लीजिए और फिर कुल्हड़ खा जाइए...सोशल मीडिया पर छाया अनोखा टी स्टाल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छात्रा इन दिनों अपनी चाय स्टॉल को लेकर चर्चा में है। इस चाय की एक खासियत है। यहां पर चाय जिस कुल्हड़ में दिया जाता है वह कुल्हड़ चाय पीने के बाद खाया भी जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि कुल्हड़ को कैसे खा सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि जिस कुल्हड़ में ये चाय देती हैं, वो एडिबल कुल्हड़ है जो आटा, मक्का और तमाम पोषक तत्वों से बना हुआ है। इसे खाने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने छोटी सी टी स्टॉल लगाने वाली अवनी त्रिपाठी बताती हैं कि वह बीएससी की छात्रा हैं। कोरोना काल में घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई उसके बाद उन्होंने बिजली विभाग में संविदा पर काम किया। लेकिन, समय पर सैलरी न मिलने से वहां भी बात नहीं बनी। काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने मोदी जी से प्रेरणा लेते हुए चाय बेचने का फैसला किया और पिछले महीने अगस्त से उन्होंने चाय का स्टाल लगाना शुरू किया।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited