Tum chale aana: प्रियंक नागर का गाना तुम चले आना हुआ रिलीज, भारतीय सेना के जवानों को किया डेडिकेट

Tum chale aana: भारतीय सेना के जवान हर मौसम में देश वासियों की सेवा में लगे रहते हैं। इसी तरह वह अपनी इस जिम्मेदारी के चलते वह त्यौहारों में भी अपने घर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में उनकी पत्नी और परिवार वालों के बीच क्या बीतती है तुम चले आना में यह दिखाया गया है। इस गाने को प्रियंक नागर ने लिखा, गाया औऱ कंपोज किया है। तुम चले आना पूरी तरह से भारतीय सेना के जवानों को डेडिकेटेड है। इस गाने में प्रियंक के साथ पूजा मालवीय भी हैं। आप भी सुनिए यह गाना।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited