VIDEO: विरोध करने का अनोखा तरीका, शख्स ने गधों से खिंचवाई लक्जरी कार, जानें क्या है मामला
Donkey Pulled Car Video: राजस्थान के उदयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बीच बाजार गधे से कार खिंचवाई जा रही थी। जिसने भी इस नजारे को देखा वो हैरान रह गया। दरअसल, मादड़ी इंडस्ट्री एरिया में कार शोरूम की सर्विस से नाराज युवक ने कार को गधों से खिंचवाया और ढोल नगाड़ो के साथ रैली निकाली। राजकुमार गायरी ने नाम के शख्स ने बताया उसके अंकल शंकरलाल ने दो महीने पहले मादड़ी स्थित रामजी हुंडई शोरूम से क्रेटा कार खरीदी थी। लेकिन, कुछ ही दिन में कार में तकनीकी समस्या आ गई। जिसके चलते कार स्टार्ट नहीं हो रही थी। इस मामले को लेकर उन्होंने बार-बार शोरूम के कर्मचारियों से सम्पर्क किया, लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। इससे आहत होकर उन्होंने शोरूम वालों के खिलाफ अनूठे तरीके से विरोध जताने का सोचा। अपनी नई कार को गधों से खिंचवाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकाल दी। वहीं, शोरूम के कर्मचारियों का कहना है कि कार मालिक ने कार में कंपनी के बाहर से लाइटें लगवाईं हैं, जो कम्पनी के नियमों के विरुद्ध है। इसी कारण कार का फ्युज उड़ गया, इसीलिए कार स्टार्ट नहीं हो रही है। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited