Sawal Public Ka: 'ममता सेंसर बोर्ड' को SC से जोरदार तमाचा ?

Updated May 18, 2023 | 09:16 PM IST

Sawal Public Ka With Navika Kumar: Supreme Court ने गुरुवार को विवादित फिल्म 'The Kerala Story' को West Bengal में दिखाने की इजाजत दे दी। राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने वाले West Bengal Govt के 8 मई के आदेश को CJI की अगुवाई वाली पीठ ने निलंबित कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह का प्रतिबंध उचित नहीं है।

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited