Sawal Public Ka | Navika Kumar | PFI पर चोट, Congress को RSS में दिखे खोट | PFI Terror Funding | NIA
National Investigation Agency (NIA) और 11 राज्यों की पुलिस ने एक राष्ट्रव्यापी कार्रवाई में Popular Front of India (PFI) के 100 से अधिक शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में केरल के 22, कर्नाटक और महाराष्ट्र के 20-20, तमिलनाडु के 10, असम के नौ और उत्तर प्रदेश के आठ लोग शामिल हैं। गिरफ्तारियां कथित Terror Funding और Money Laundering सहित विभिन्न आरोपों में की गई हैं। एनआईए ने इसे 'अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया' करार दिया। Union Home Minister Amit Shah ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की, और माना जाता है कि उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े परिसरों की तलाशी और आतंकी संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा की।#SawalPublicKa #PFITerrorFunding #TimesNowNavbharat #NIA #HindiNews
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited