Rashtravad | कर्नल, मेजर, की शहादत, फिर भी PAK से बातचीत की वकालत ?
Rashtravad | Jammu and Kashmir Former Chief Minister Farooq Abdullah ने फिर से बेतुका बयान देते हुए कहा कि केवल Pakistan के साथ बातचीत से ही जम्मू-कश्मीर में Terrorism खत्म होगा। साथ ही उनके इस 'बेसुरे राग' में Congress Leader Saifuddin Soz ने भी अपना सुर मिला दिया। आपको बता दें कि बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई जब Jammu-Kashmir के Anantnag District के Kokernag Area में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल सहित सुरक्षा बलों के तीन समर्पित अधिकारी शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान Colonel Manpreet Singh, Major Ashish Dhonchak और J&K Police DSP Humayun Bhatt की जान चली गई।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited