Opinion India Ka : Australia से हिंदुस्तान तक 'धर्मरक्षक' मोदी !

Updated May 24, 2023 | 11:11 PM IST

Opinion India Ka : Modi सरकार ने New Parliament Building में 'Sengol’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है. नए संसद भवन में इसे स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया जाएगा. संसद भवन में जिस सेंगोल की स्थापना होगी उसके शीर्ष पर नंदी विराजमान हैं। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि नया संसद भवन हमारे इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने का सुंदर प्रयास है. देखिए पूरी खबर 'नवभारत' पर

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited