News Ki Pathshala: Saudi Arab में लोगों के सर क्यों काटे जा रहे हैं?
News Ki Pathshala with Sushant Sinha | Saudi Arab पर आरोप लग रहे हैं कि उसने 14 दिनों में 12 लोगों का सिर कलम कर दिया। इन सभी लोगों को सऊदी में नशीले पदार्थों (drugs) से जुड़े मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। अब इस पर सऊदी अरब की आलोचना इसलिए हो रही है, क्योंकि उसने साल 2021 में अहिंसक अपराधों (non violent crimes) पर मौत की सजा न देने की प्रतिज्ञा ली थी। देखिए न्यूज़ की पाठशाला में सऊदी अरब में मौत से जुड़े कानून !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited