Logtantra: Punjab में नफरत को हवा देने वाला नया 'विलेन' Amritpal Singh कौन ?
Logtantra | Punjab में खुद को 'भिंडरावाले' बताने में जुटा 29 वर्ष का Amritpal Singh 6 महीने पहले दुबई से भारत लौटा है। अमृतपाल खुद को 'वारिस पंजाब के' संगठन का मुखिया बताता है। बता दें कि वारिस पंजाब के नाम का संगठन एक्टर दीप सिद्धू ने शुरू किया था। वहीं हैरानी की बात यह है कि अमृतपाल General Singh Bhindranwale को अपना आदर्श बताता है। अमृतपाल ने एक मंच से सिखों को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली में जो सिखों के साथ हुआ, वो पंजाब में करने की तैयारी की जा रही है। देखिए 'खालिस्तानी' सोच को बढ़ावा देने वाले अमृतपाल की कुंडली !
अगली खबर

35:21

10:07

35:01

32:11
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited