Fit India | राजा रघुवंशी हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल?

Fit India Show Today | Sonam Raja raghuvanshi Case | राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी के Narco Test की मांग, वहीं राजा रघुवंशी के भाई का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल Crime Scene Recreation से जांच की कार्रवाई की जा रही है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद Boeing 787 Dreamliner विमानों पर सख्ती। DGCA ने Emergency सेफ्टी के निर्देश दिए। सभी उड़ानों पर जांच प्रक्रिया लागू होगी। Amit Shah news | एमपी का हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज से बीजेपी विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हो रही है। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन आज दोपहर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। | पचमढ़ी में आज से बीजेपी विधायकों,सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हो रही है। #fitindia #rajaraghuvanshicase #sonamnews #breakingnews #aajkitazakhabar #rajaraghuvanshicase #news #timesnownavbharat #todaynews

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited