Fit India: Indore से Bijnor... मॉनसूनी मुसीबत चारों ओर !
Fit India: देशभर में इन दिनों Monsoon का कहर बरपाया हुआ है। MP के Khargone में पिछले 24 घंटे में 6 इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है। जिससे वेदा और कुंदा नदी उफान पर है। UP के Bijnor में उफनती नदी को पार करने के दौरान यात्रियों से भरी बस फंस गई। जिसके बाद प्रशासन की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं Odisha के Cuttack में मूसलाधार बारिश से मां भट्टारिका के मंदिर में पानी घुस गया। जिसके बाद पीठासीन देवता को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited