Dhartiputra: मुस्लिम युवक ने Ram Mandir को बताया "Political Stunt", एंकर के सवाल ने करा दिया शांत !

Dhartiputra | आगामी Lok Sabha Election में जीत दर्ज करने के लिए तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है। बीजेपी एक तरफ सबका साथ सबका विकास की बात करती है तो वहीं विपक्षी दल देश के मुसलमानों को BJP के खिलाफ भड़काने में जुट गए हैं। इसी मुद्दे पर डिबेट में जब मुस्लिम युवक ने Ram Mandir को बताया "Political Stunt", फिर जब एंकर ने सीधे कटाक्ष करते हुए एक सवाल पूछ लिया तो उसकी जीभ लड़खड़ाने लगी !

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited