Dhartiputra: संसद भवन..PM Modi का निजी प्रोजेक्ट या देश का ?

Updated May 19, 2023 | 06:46 PM IST

Dhartiputra: Prime Minister Narendra Modi 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन (newly built parliament building) का उद्घाटन करेंगे। यह दिन हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर (Hindutva ideologue Veer Savarkar) की 140वीं जयंती के साथ मेल खाता है, जो राजनीतिक रूप से बहस और आलोचना का विषय बन गया है। Maharashtra में BJP और यहां तक ​​कि विपक्षी दल भी उनकी प्रशंसा करते हैं, जबकि Congress खुले तौर पर सावरकर की विचारधारा और सत्ताधारी दल के प्रति लगाव की आलोचना करती रही है।

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited