Dhartiputra: Bageshwar Sarkar का विरोध करेंगे..मुस्लिम वोट पाएंगे ?

Updated May 17, 2023 | 06:41 PM IST

Dhartiputra: Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri इन दिनों Patna में कथा कर रहे हैं। खबर है कि उनके पोस्टर पर कालिख पोती गई। पोस्टर फाड़े गए। पोस्टर पर लिखा 420 चोर। यह सब रात के अंधेरे में पटना के डाक बंगला चौराहे, इनकम टैक्स गोलंबर के पास हुआ। पटना में माहौल बिगाड़ने की साजिश है। मामले का तुल पकड़ने के बाद पोस्टर वाले इलाके में प्रशासन की टीम पहुंची और कालिख वाले पोस्टर हटाए गए। पटना में आज बाबा के कार्यक्रम का आखिरी दिन है।

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited