Dhartiputra: 2024 में विपक्षी तुष्टिकरण का खेल करेंगे ?

Updated May 16, 2023 | 06:36 PM IST

Dhartiputra: 2024 चुनाव की तैयारी में सभी दल जुटे हुए हैं। जहां BJP एक पुख्ता रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है वहीं विपक्ष अभी भी एकजुट होने की कवायद में लगा हुआ है। फिलहाल Modi-Yogi की जोड़ी से पार पाने की रणनीति में जुटा विपक्ष मुस्लिम समुदाय को साधने में लगा हुआ है। विपक्ष जनता है कि अगर Muslim वोट बैंक उसके साथ आ गया तो बीजेपी को एक बड़ा झटका लग सकता है पर ऐसा होना आसान भी नहीं है क्योंकि मोदी सरकार के प्रति मुस्लिम समुदाय का नजरिया बदला है इसका ताजा उदहारण है निकाय चुनाव में बीजेपी की एकतरफा जीत जिसे विपक्ष को भुलाने में भी दिक्कत होने वाली है।

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited