Dhakad Exclusive: Pakistan को आतंक का खूनी अल्टीमेटम!

Dhakad Exclusive: Pakistan इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर है। एक तरफ जहां महंगाई और खस्ता अर्थव्यस्था से हाल बेहाल है, वहीं दूसरी तरफ वहां आए दिन आतंकी हमले हो रहे है। हाल में Peshawar में एक मस्जिद के अंदर फिदायीन हमला हुआ था। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। बीतें दिनों भी Karachi में देर शाम आतंकवादियों ने पुलिस हेड क्वार्टर पर हमला कर दिया।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited