32 साल बाद Cinema Hall के जरिए बदलेगी Kashmir की तस्वीर ! | Dhakad Exclusive | Hindi News
Jammu-Kashmir के LG Manoj Sinha ने रविवार यानि 20 सितंबर को Pulwama और Shopian जिलों में INOX Cinema Halls का उद्घाटन किया। कश्मीरी लोगों को करीब तीन दशक के बाद बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने का मौका मिल रहा है। बता दें कि घाटी में 1980 के दशक के अंत तक लगभग एक दर्जन सिनेमा हॉल (Cinema Hall) थे, लेकिन दो आतंकवादी संगठनों द्वारा धमकाए जाने के बाद उन्हें बंद करना पड़ा।#DhakadExclusive #CinemaHalls #LGManojSinha #TimesNowNavbharat #HindiNews
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited