Big And Bold | 150 पन्नों में Atique Gang की 'अंतिम रिपोर्ट'.. कौन-कौन फंसा ?

Updated May 26, 2023 | 08:30 PM IST

Big And Bold | Prayagraj Police ने शुक्रवार को MLA Raju Pal Murder Case के Prime Witness Umesh Pal Murder Case में पहली चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल की। संबंधित अदालत में दायर चार्जशीट में अन्य आरोपियों के नाम छोड़कर केवल एक आरोपी Sadaqat Khan के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है. पुलिस के पास पूरी चार्जशीट दाखिल करने के लिए अभी भी 25 दिनों का समय है. उमेश पाल की हत्या में शामिल Mafia Don Atique Ahmed, Ashraf और Asad के साथ Ghulam Hassan, Arbaaz और Usman Chaudhary की मौत हो चुकी है.

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited