ट्रेंडिंग:
WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh पर Wrestler Vinesh Fogat के सनसनीखेज आरोप | Hindi News
WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh पर Wrestler Vinesh Fogat ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट और टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता Bajrang Punia समेत देश के कई टॉप के पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर 'तानाशाही' का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन पर बैठे हैं. विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. फोगाट ने कोच को लेकर भी कहा कि वे भी महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं. विनेश ने रोते हुए कहा कि प्रेसिडेंट ने मुझे खोटा सिक्का बोला और फेडरेशन ने मुझे मेंटली टॉर्चर किया. जिसके बाद मैं सुसाइड करने की सोच रही थी.#vineshfogat#wrestlervineshfogat#wfichiefbrijbhushansharansingh#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited