Varanasi को लेकर PFI की ये बड़ी साज़िश नाकाम !
भारत में प्रतिबंधित संगठन PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.PM Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लेकर PFI ने बड़ी साजिश रची थी जो नाकाम हो गई है. PFI ने गज़वा-ए-हिंद को अमली जामा पहनाने के लिए रणनीति बनाई थी.गजवा-ए-हिंद प्लान को धरातल पर लाने के लिए पीएफआई ने वाराणसी को केंद्र बनाने की तैयारी की थी. ये खुलासे पिछले दिनों गिरफ्तार हुए PFI के सदस्य परवेज और रईस ने एटीएस की रिमांड के दौरान किए हैं.
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited