Swastika पर अमेरिका के इस हिंदू परिवार ने क्यों शुरू की ये अनोखी मुहीम?
अमेरिका में एक हिंदू परिवार ने दीवाली पर स्वास्तिक का निशान अपने घर के बाहर लगाया. इसके बाद उन्हें सोसायटी की तरफ से नोटिस मिल गया. पश्चिमी देशों में स्वास्तिक को अभी भी अपमानजनक माना जाता है. अब हिंदू परिवार ने बीड़ा उठाा है कि वो इस धारणा को बदलेंगे.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited