Sakshi की हत्या पर उसके मोहल्ले वाले क्या बोले, देखें Ground Report

Updated May 30, 2023 | 01:28 PM IST

शहाबाद डेयरी इलाके में जिस तरीके से 16 साल की नाबालिग साक्षी की हत्या को गई उसने पूरे देश को दहला के रख दिया है,लेकिन सवाल ये है की जब आस पास के लोग वहां खड़े थे तो उन्होंने उसे रोका क्यों नहीं, सवाल कई है लेकिन जवाब किसी के पास नही. लेकिन अब जो लोग यहां आ रहे हैं वो मान रहे हैं की को हुआ वो गलत हुआ .देखें ग्राउंड रिपोर्ट.