Russian लड़की Svetlana ने Krishna भक्ति में Muslim पति को छोड़ अपनाया Hinduism
रूस की स्वेतलाना ने भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में अपना जीवन समर्पित कर दिया है। मुस्लिम पति ने इस्लाम अपनाने और कृष्ण को छोड़ने का दबाव बनाया तो स्वेतलाना ने तलाक ले लिया। अब स्वेतलाना ने रौशन झा से सगाई की है। इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय स्वेतलाना ने हरिनामा नाम अपना लिया है और वो पश्चिम बंगाल में पूरी तरह कृष्णमय ज़िंदगी जी रही हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited