Rajnath ने China के Defence Minister को इस तरह खूब हड़का दिया?
Rajnath Singh ने China’s Defence Minister, General Li Shangfu को खूब हड़का दिया. Halwan Clash में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष के बाद भी भारत और चीन के रिश्तों में बनी तल्खी अब भी कायम है. इसकी एक उदाहरण तब देखने को मिला जब 27 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में अपने चीनी समकक्ष ली शांगफू से मिले तो उनसे हाथ नहीं मिलाया. बस हाथ जोड़कर उनका अभिवादन कर लिया. जबकि इससे पहले अन्य देशों के रक्षा मंत्री से राजनाथ सिंह ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया था और उनके चेहरे पर मुस्कान भी थी.
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited