PM Narendra Modi Australia Visit- पीएम की ऑस्ट्रेलिया यात्रा का दिखा असर, Khalistanis को लगा झटका

Updated May 31, 2023 | 05:32 PM IST

PM Narendra Modi Australia Visit का असर अब दिखने लगा है. वहां Khalistanis को बड़ा झटका लगा है. Sikhs For Justice का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने Australian PM Anthony Albaneseएंथनी अल्बनीज से वार्ता में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की कुछ हालिया घटनाओं का मुद्दा उठाया. पीएम मोदी ने खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों को लेकर भी अपनी चिंता जताई थी.

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited