PM Modi ने Ukraine के राष्ट्रपति Zelesnky से हिंदी में क्या कहा जिससे दुनिया दंग ?

Updated May 21, 2023 | 01:58 PM IST

जापान के हिरोशिमा में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री Modi और यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky के बीच मुलाकात हुई. रूस और यूक्रेन के आपस में करीब डेढ़ साल से चल रहे युद्ध के बीच दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात थी.मोदी और जेलेंस्की की जो मुलाकात हुई उस पर पूरी दुनिया की नजरें थीं. मोदी ने जेलेंस्की से हिंदी में बात की....सवाल है कि आखिर इस दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की से क्या कुछ कहा.बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध दुनिया में एक बड़ा मुद्दा है। मैं इसे सिर्फ अर्थव्यवस्था या राजनीति का मुद्दा नहीं मानता। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह मानवता का मुद्दा है। भारत और मैं युद्ध के समाधान के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करेंगे.

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited