Osmanabad के Tulja Bhavani मंदिर में अभद्र कपड़ों में No Entry
मंदिर में जाने के लिए कोई सख्त नियम-कानून नहीं है। ना ही कोई ड़्रेस कोड। लेकिन कई बार लोग मंदिर में भी मर्यादित आचरण नहीं करते। उस्मानाबाद के तुलजाभवानी मंदिर में भक्तों के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मंदिर के बाहर एक होर्डिंग लगाई गई है जिस पर साफ शब्दों में लिखा गया है, अंग प्रदर्शन, उत्तेजक, असभ्य और हाफ पैंट, बरमूडा आदि पहनकर आने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। होर्डिंग में लोगों से भारतीय संस्कृति की गरिमा का ध्यान रखने की अपील की गई है।
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited